यात्री का ईलाज कर केंद्रीय मंत्री बने फरिश्ता : पीएम ने कि सराहना
केन्द्रीय वित्त मंत्री और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भागवत किषणराव कराड ने इंडिगो में सफर कर रहे एक यात्री का ईलाज कर उसकी जान बचाई। हम सब ने सूना था कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है पर किशनराव ने ये साबित कर दिया जिसके लिए हर जगह उनकी तारीफ हो रही है।पीएम ने भी मंत्री जी के इस नेक काम के लिए खूब सराहा और ट्वीट कर कहा – great gesture. आपको बता दें कि मंत्री जी फ्लाइट 6 इ 171 से दिल्ली से मुंबई जा रहे थे। टेकऑफ़ के एक घंटे बाद जब एक यात्री को बेचैनी होने लगी ।तभी केबिन क्रू ने तुरंत उड़ान में किसी भी डॉक्टर को बुलाया तब मंत्री जी जो कि सर्जन थे तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े ।मंत्री जी ने उसकी प्राथमिकी चिकित्सा की और इंजेक्शन भी दिया ।

यात्री 40 वर्ष का था और बीमार था पर प्राथमिकी ईलाज मिलने के बाद वो काफी बेहतर महसूस करने लगा ।हम सब के लिए और सभी डॉक्टर के लिए रोल मॉडल बन चुके भागवत कराड जुलाई 2021 में वित्त मंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में शामिल हुए। कराड से मरीज के बारे में जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने बताया कि मरीज का बीपी बहुत लो था तब उन्होंने उसके कपड़े उतारे और उसकी छाती की मालिश की तब करीब 30 मिनट बाद रोगी की हालत में सुधार आया । सोशल मीडिया पर भी लोग मंत्री जी की इस नेक काम के लिए काफी तारीफ कर रहे हैं।