Amripal Singh Case : अमृतपाल का क्या है AKF कनेक्शन? बना रहा था खुद की प्राइवेट आर्मी, पुलिस ने किए सनसनीखेज खुलासे

Who is Amritpal Singh: पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बना रहा था. पुलिस को उसके घर और उसके साथियों से बरामद हथियारों पर AKF लिखा मिला है. ऐसे में यह शक है कि अमृतपाल AKF के नाम से अपनी प्राइवेट फौज तैयार कर रहा था.

Amritpal Singh Case: कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके कुछ साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के सिलसिले में रविवार को नई एफआईआर दर्ज की गई. अमृतपाल सिंह के सात साथियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें पुलिस ने उसके संगठन के 78 मेंबर्स को गिरफ्तार किया था. इस बीच पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बना रहा था. पुलिस को उसके घर और उसके साथियों से बरामद हथियारों पर AKF लिखा मिला है. ऐसे में यह शक है कि अमृतपाल सिंह AKF के नाम से अपनी प्राइवेट फौज तैयार कर रहा था.कहानी अभी बाकी है

Amripal Singh: What is Amritpal's AKF connection? Was making his own private army, police made sensational revelations
Amripal Singh: अमृतपाल का क्या है AKF कनेक्शन? बना रहा था खुद की प्राइवेट आर्मी, पुलिस ने किए सनसनीखेज खुलासे

बरामद किए गए थे हथियार

इसे भी पढ़ें..  Absconding Story : Amritpal Singh पर विस्फोटक खुलासा! किसने की भगोड़े की मदद, पंजाब से भागने की Inside स्टोरी?

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, वे अमृतपाल सिंह के काफिले का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि 12 बोर की छह बंदूक और कुछ कारतूस जब्त किए गए हैं, जो अवैध हैं. हालांकि, अमृतपाल सिंह को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उसने शनिवार को जालंधर जिले में काफिले को रोके जाने पर पुलिस को चकमा दे दिया था. पुलिस ने 23 फरवरी को हुए अजनाला कांड में अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली थी. 

सोमवार तक बढ़ी अवधि

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने राज्य में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं के सस्पेंशन की अवधि सोमवार दोपहर तक बढ़ा दी है और सुरक्षा बलों ने अमृतसर, जालंधर और लुधियाना समेत राज्य के कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया. इसके अलावा अमृतपाल सिंह के चार सहयोगियों को सुरक्षा कारणों के चलते रविवार को असम के डिब्रूगढ़ जिले में लाया गया. उन्हें डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा गया है. हालांकि न तो पंजाब पुलिस की टीम और न ही असम पुलिस के किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा ने कहा, चार गिरफ्तार लोगों को यहां लाया गया है. हम आगे की जानकारी बाद में देंगे. चारों लोगों की पहचान अभी अज्ञात है.

इसे भी पढ़ें..  Amritpal Singh Case : 12 दिन से फरार अमृतपाल की पुलिस को चुनौती, वीडियो में बोला- कोई बाल भी नहीं हिला सका

Source:- Zee news

इस तरह की वीडियो और देखे 👇

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani