अरबों की संपत्ति के मालिक अमिताभ ने अपने इस परिवार को छोड़ा अकेला, गरीबी में बिता रहा जीवन
महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड कि दुनिया में अपनी मेहनत के दम पर रुतबा और दौलत खूब कमाई है। लेकिन आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन का एक परिवार ऐसा भी है जो गरीबी में झूल रहा है। अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, पोती आराध्या को तो आप सभी जानते होंगे। ऐसे में आप ये सोच रहे होंगे कि बिग बी का ये नया परिवार कौन आए गया । तो आपको बता दें अमिताभ बच्चन की एक बुआ भी हैं और उनकी बुआ के परिवार की हालत काफी खराब थी।

बुआ के बेटे रामचंदर के बेटे अनूप रामचंदर भी कभी अमीर हुआ करते थे। लेकिन समय के साथ उनके पैसे खत्म हो गए। जिसके चलते अब उनका परिवार गरीबी में जी रहा है। बताया जाता है कि पहले अमिताभ बच्चन के परिवार और अनूप के परिवार में नज़दीकी हुआ करती थी, लेकिन एक विवादित जमीन के चलते दोनों के रिश्तों में खटास आ गई।
बॉलीवुड अभिनेत्री का ऊप्स मोमेंट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ????????
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उस जमीन पर अनूप हरिवंश राय बच्चन की याद में संग्रहालय बनाना चाहते थे, लेकिन अमिताभ बच्चन की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी। ज़मीन को लेकर दोनों के विचार ही उनके बीच खटास की वजह बन गए। महानायक ने ज़मीनी विवाद के चलते अपने भतीजे से इस कदर दूरी बना ली कि अपने इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन की शादी में भी उन्हें बुलाना ज़रूरी नहीं समझा। इंटरव्यू के दौरान अनूप ने बताया था कि वो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी में जाना चाहते थे। लेकिन उनके हालात इतने सही नहीं थे कि वो इतनी बड़ी शादी में शामिल हो सके। हालांकि, खबर यही आई थी कि अमिताभ बच्चन खुद अनूप से रिश्ता नहीं रखना चाहते।
अमिताभ बच्चन का हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट ????????
बता दें कि अनूप अपनी पत्नी मृदुला के साथ अमिताभ बच्चन के कटघर स्थित मकान में रहते हैं। अनूप बिजली का काम करके अपना घर चलाते हैं। उनकी आमदनी का जरिया इसके अलावा कुछ भी नहीं है। ऐसे में लोगों का मानना है कि अगर अभिषेक बच्चन चाहें तो एक पल में अनूप की ज़िंदगी बदल सकते हैं, लेकिन महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार को अकेला छोड़ दिया है। बिग बी के इस व्यवहार के लिए लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। आपको बता दें जल्द ही फिल्म ‘मेडे’ (Mayday) और रनवे में नज़र आने वाले हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।