शाहरुख़ के नशेड़ी बेटे ने उगला रेव पार्टी का सच, रोते हुए कहा – 4 साल से कर रहा हूँ ड्रग्स का सेवन

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जब से ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी हुई है तब से यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लगातार एनसीबी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ कर रही है. एनसीबी ने अपनी पूछताछ के दौरान कई सारे मामलों का खुलासा भी किया है.एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों द्वारा सख्ती से की जा रही पूछताछ के चलते आर्यन खान टूट गए और रो पड़े। इसके साथ ही आर्यन ने मान लिया है कि वो पिछले 4 साल से ड्रग्स ले रहे हैं।

आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा था कि वे सोमवार को रेगुलर कोर्ट में आर्यन की जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे।

एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने आरोपियों के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। इसके अलावा एजेंसी ने आर्यन, अरबाज मर्चेंट समेत केस के दूसरे आरोप‍ियों का फोन जब्त कर मैसेज खंगाले हैं। उस जांच में ये बात सामने आई थी कि आर्यन कई ड्रग पेडलर और ड्रग्स सप्लायर के संपर्क में थे।

एक तरफ जहां वकील सतीश मानशिंदे आर्यन खान की जमानत की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर NCB सूत्रों का कहना है कि NCB भी आर्यन की कस्टडी बढ़ाने की अपील करेगी।

Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं
Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं