Affair : जिस महिला से था पति का अफेयर, पत्नी ने उसी के पति से बनाए संबंध

Click here to read in English 👈🏿

एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें शादी के बाद पति को दूसरी महिला से प्यार हो जाता है। जिस महिला से शख्स का अफेयर चल रहा था। उसी के पति के साथ महिला ने संबंध बना लिए। जाने पूरी कहानी- शादी के बाद भी कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपने पार्टनर को धोखा देने में पीछे नहीं होते हैं। एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के किस्से आए दिन अखबारों और पत्रिकाओं में देखने को मिल जाते हैं।

हालांकि कई बार एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं, जिनके बारे में जानकर लोग हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला इंग्लैंड से सामने आया है। यहां एक पति का अफेयर किसी महिला के साथ चल रहा था। इसके बाद पत्नी ने उस महिला के पति के साथ अपना अफेयर चला लिया। सिर्फ यही नहीं वह उसके पति के साथ भाग भी गई।

Husband had affair with woman
जिस महिला से था पति का अफेयर,

ब्रिटेन के एक शहर की रहने वाली महिला ने अपने सोशल मीडिया स्पेस पर बताया कि कोरोना महामारी में जब लॉकडाउन हुआ था, तब यह सब शुरू हुआ। महिला ने बताया कि लॉकडाउन होने पर उसके पति की नौकरी में दिक्क्त आ गई। इससे उसका पति परेशान रहने लगा और उस पर ध्यान नहीं देता था। एक दिन अचानक उसके पास एक औरत का फोन आया। उस औरत ने बताया कि उसका पति उसके साथ रिलेशन में है। इतना सुनते ही पत्नी ने फोन रख दिया। वह काफी परेशान हो गई।

पत्नी ने बताया कि उसका पति जिस ऑफिस में काम करता था, वह महिला भी उसी ऑफिस में काम करती थी। इसके बाद पत्नी ने उस महिला के पति को अपनी तरफ से फोन किया। सबसे पहले उसने उसके पति से यह सारी बातें बताई कि उसके पति और महिला के बीच क्या चल रहा है। इसके बाद दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे से बात करने लगे। फिर दोनों बाहर एक-दूसरे से मिलने लगे और मूवी देखने तथा रेस्टोरेंट्स में खाने-पीने भी जाने लगे। धीरे-धीरे उन दोनों के बीच भी प्यार हो गया। एक दिन पत्नी ने उस आदमी के साथ रोमांस किया और फिर उसके साथ भाग गई। जब यह बात पति को पता चली तो वह कुछ कर भी नहीं पाया।

Source:- HR BREAKING NEWS

वीडियो देखें 👇

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani