Affair Story : पति को बेवकूफ बनाकर पड़ोसी के साथ बिस्तर पर कर रही थी ये काम

Click here to read in English 👈🏿

शादी के 15 साल बाद पति को पत्नी पर शक हुआ कि वो किसी दूसरे मर्द के साथ रिलेशन में है। पति को पता चला की वो उसे बेवकूफ बनाकर पड़ोसी के साथ रंगरलियां बनाती है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जातने हैं- 

 जब मैंने अपनी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ एक कंबल के नीचे पकड़ा, तो उसने मुझे बताया कि कुछ भी नहीं चल रहा था…ये कहना है जॉर्डन (बदला हुआ नाम) का। शादी के 15 साल बाद उसे लग रहा है कि उसकी पत्नी उसके साथ धोखा कर रही है। उसका अफेयर पड़ोसी के साथ चल रहा है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो इन सब से कैसे बाहर निकले। उसका हर दिन तनाव में गुजर रहा है। 

By fooling her husband, she was doing this work on the bed with the neighbor
पति को बेवकूफ बनाकर पड़ोसी के साथ बिस्तर पर कर रही थी ये काम

जॉर्डन बताते हैं कि मैं 45 साल का हूं, वह 42 साल की है और हमारी शादी को 15 साल हो गए हैं। सबकुछ अच्छा चल रहा है। हमारे घर में पड़ोसी का अक्सर आना जाना लगा रहता है। वो मेरे यहां छोटे-मोटे काम भी कर देता है। वो भी शादीशुदा है और दो बच्चे हैं। जब मैं घर से बाहर भी रहता हूं तो वो आता-जाता है। मैंने कभी उसे खतरे के रूप में नहीं देखा।


कुछ दिन पहले मुझे वायरल हो गया था तो मैं ऑफिस नहीं गया। ऊपर बने कमरे में आराम कर रहा था। जॉर्डन आगे बताते हैं कि जब मुझे थोड़ा आराम आया तो मैं नीचे टीवी देखने के लिए उतरा। लेकिन सोफे पर मैंने अपनी पत्नी और पड़ोसी को कंबल में देख लिया। मुझे देखते ही दोनों के तोते उड़ गए। हालांकि दोनों पूरे कपड़े में थे। जॉर्डन आगे बताते हैं कि मुझे देखते ही पत्नी बोलीं कि कुछ भी गलत मत समझना।हम दोनों यहां बैठकर बात कर रहे थे तभी मुझे ठंड लगी और कंबल मिला। हम दोनों इसे ओढ़ लिए थे। पता नहीं कब आंख लग गई।


जॉर्डन आगे बताते हैं कि उस वक्त मुझे समझ नहीं आया कि क्या कहूं। मेरे पड़ोसी ने माफी मांगी और चला गया। मुझे लगा कि ये लोग मुझे कल का पैदा हुए बच्चा समझ रहे हैं। मुझे मेरी पत्नी बार-बार समझाने की कोशिश कर रही है कि जैसा मैं सोच रहा हूं वैसा नहीं है। उसने कुछ भी गलत नहीं किया। लेकिन मेरा मन मानने को तैयार नहीं है। जब भी सोकर उठता हूं तो लगता है कि पत्नी पड़ोसी की बांहों में है। क्या उसका अफेयर चल रहा है। समझ नहीं आ रहा है क्या करूं।

जैसा सोच रहे हैं हो सकता है वो सही ना हो। हालांकि आपकी पत्नी ने जो कहानी बताया वो सही है, लेकिन इसका ये भी मतलब नहीं की वो झूठ बोल रही है। आपने खुद ही कहा कि दोनों पूरे कपड़े पहने हुए थे। उन्हें ये भी पता था कि आप घरपर ही है। ऐसे में दोनों गलत काम नहीं कर सकते हैं। वो बार-बार आपसे बोल भी रही है कि उन दोनों के बीच कोई शारीरिक रिश्ता नहीं है। अगर आपकी गृहस्थी खुशहाल रही है तो फिर पत्नी पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं बनता है। आपको अभी उसे संदेहमुक्त कर देना चाहिए। उससे खुलकर आपको बात करनी चाहिए और अपने शक को दूर करना चाहिए। रिश्ता तोड़ना आसान होता है, लेकिन जोड़ना मुश्किल। शक को लेकर फैमिली को बिखरने मत दें।

source : hrbreakingnews

वीडियो देखें

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी