मुंबई से दूर पैतृक गांव पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी, कहा- जिस स्कूल में पढ़ा, उसे संवारने आया हूं

गोपालगंज. बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपना समय गांव बेलसंड में बिता रहे हैं. बचपन में पंकज जिस स्कूल में पढ़ें थे, उस विद्यालय का सौंदर्यीकरण करा रहे हैं. शनिवार को बरौली प्रखंड के बेलसंड हाईस्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी समेत कई लोग शामिल हुए. पंकज त्रिपाठी ने अपने माता-पिता ‘पं बनारस तिवारी हेमवती देवी फाउंडेशन’ के नाम पर बने फाउंडेशन के द्वारा छात्रों के बीच काॅपी, कलम, किताबें, बैग तथा खेल सामग्री वितरित किया तथा स्कूल का नवीनीकरण कार्य भी कराने की बात कहीं.

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि भले ही वे मुंबई में रहते हों, लेकिन उनकी आत्मा आज भी गांव की गलियों में ही बसती है. यहां उनका बचपन आज भी जीवित है और वे मुंबई या देश-विदेश कहीं भी रहते हुए अपने गांव को सदा याद रखते हैं तथा जब भी समय मिलता है, भले ही वह कुछ घंटों के लिए ही सही, वो गांव जरूर आते हैं और सारा स्टारडम त्याग कर वही बचपन के पंकज बन जाते हैं. गांव में शिक्षा का ग्राफ और बढ़े. हर घर के बच्चे न केवल पढ़ें बल्कि पढ़ाई के दम पर आगे बढ़ें, यह उनकी सोच है और इस सोच को मूर्त रूप देने के लिए वे 24 घंटे तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे को पढ़ाई में समस्या आ रही हो, तो वे बेहिचक उनसे बात कर सकता है.

इसे भी पढ़ें..  Miyan Biwi Aur Murder Trailer : पति का था नौकरानी से अफेयर, बीवी गैर मर्द से चला रही थी चक्‍कर, घर में पड़ी लाश ने बिगाड़ा खेल
Actor pankaj tripathi
मुंबई से दूर पैतृक गांव पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी

उन्होंने कहा कि समस्या का निदान निश्चित होगा. इसके अलावा गांव को सुंदर बनाने के लिए भी कार्य किए जायेंगे, भूमि का जलस्तर बेहतर हो, साफ सफाई हो, ग्रामीणों में एकता और भाइचारा बना रहे यह उनकी प्राथमिकता है. इससे पहले जब वे गांव आये थे तो गांव की हरियाली बनी रहे, पर्यावरण शुद्ध हो इसके लिए पौधारोपण हुआ और वे पौधे अब कुछ बड़े भी हो गये हैं. कार्यक्रम में पहुंचे डीएम डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने भी पंकज त्रिपाठी की इस पहल को सराहा और ग्रामीणों के साथ इस पुनीत कार्य के लिए सिने अभिनेता को धन्यवाद कहा. समारोह में डीएम सहित अन्य अधिकारियों और बुद्धिजीवियों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर बीडीओ विनोद कुमार, फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र तिवारी, रंजन तिवारी, राजन तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण थे.

Source:-news18

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani