AC on Sale : Flipkart की सेल में खरीदें Ac, 26,900 रुपये की शुरुआती कीमत में बिकता देख खरीदने दौड़े ग्राहक
AC on Sale: जैसा कि सभी जानते हैं कि अब हर जगह गर्मी पड़ने लगी है, ऐसे में इस गर्मी को खत्म करने का एकमात्र उपाय एसी है लेकिन एसी का बजट ज्यादा होने के कारण जल्दी से नहीं खरीद पाते हैं ऐसे में अब ई-कॉमर्स साइट पर आप इन एसी को आसानी से खरीद सकते हैं। साथ ही आप इसे ईएमआई जैसी सुविधाओं पर भी ले सकते हैं।
टेक और ऑटो की खबरें यहाँ पढ़े 👈
कुछ रुपयों का डाउन पेमेंट करके आप इन जबरदस्त एसी को अपने घर भी ले जा सकते हैं। इनकी छमता 1.5 टन की है।ऐसे में ई-कॉमर्स साइट पर इन एसी की कीमत ₹26900 से शुरू है।साथ ही इसमें 10 परसेंट का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है और अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर भी डिस्काउंट सुविधाएं दी जा रही हैं जिसमें आपको अधिकतम 7000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
Voltas 1.5 टन Split AC
इस सेल में आपको वोल्टास का 1.5 टन का स्प्लिट एसी भी खरीदने को मिल रहा है जो कि 3 स्टार एसी है।इसकी कीमत बाजार में ₹32900 है जिससे ₹4500 के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इस पर आपको 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी भी मिलेगी और इसके कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिल रही है।
Blue Star 1.5 टन AC
यहां एक कन्वर्टिबल फाइव इन वन एसी है, जिसकी क्षमता 1.5टन है। यह भी एक थ्री स्टार एसी है जिसकी कीमत ₹35490 है।इसको भी 4500₹ के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। वहीं इस को खरीदने पर आपको एक साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी साथ मिल रही है।
Whirlpool 1.5 टन Split AC
व्हर्लपूल का यह एसी एकदम बेस्ट एसी है जो आपके घर के लिए एकदम सूटेबल है। इसकी कीमत ₹31990 है और इसकी क्षमता 1.5 टन है। यह एसी 3 स्टार एसी है जिसमे 6 sense टेक्नोलॉजी भी दिया गया है।इसकी खरीद पर भी आप ₹4500 एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिन्हें आप सस्ते दाम में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।