AAP का डर? सीएम जयराम का बड़ा ऐलान-125 यूनिट बिजली फ्री और पानी के बिल माफ

बीजेपी जहां आम आदमी पार्टी की लोगों को मुफ्त सुविधाएं देने की नीति की आलोचना करती रही है, वहीं अब बीजेपी भी आम आदमी पार्टी की राह पर चल रही है.

Big announcement of CM Jairam
cm jayram and kejrival

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिलाओं के लिए बस किराए में 50 फीसदी की छूट के साथ ही 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है.  इससे पहले हिमाचल में सिर्फ 60 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती थी।

वहीं, ठाकुर ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ किए जाएंगे.  नतीजतन, सरकार को अब राजस्व में 30 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

हालांकि इस घोषणा को आगामी चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है।  क्योंकि हिमाचल प्रदेश में भी आने वाले दिनों में चुनाव होने हैं और जानकारों का मानना ​​है कि बीजेपी ने वोटरों को जिताने के लिए आपकी नीति अपनाई है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया है. चंबा में आयोजित हिमाचल दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम ने बड़ी घोषणाएं की हैं. यूं कहे कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की एंट्री और असर को देखते हुए सीएम ने यह ऐलान किए हैं.

Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में
Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में