AAP का डर? सीएम जयराम का बड़ा ऐलान-125 यूनिट बिजली फ्री और पानी के बिल माफ
बीजेपी जहां आम आदमी पार्टी की लोगों को मुफ्त सुविधाएं देने की नीति की आलोचना करती रही है, वहीं अब बीजेपी भी आम आदमी पार्टी की राह पर चल रही है.

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिलाओं के लिए बस किराए में 50 फीसदी की छूट के साथ ही 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. इससे पहले हिमाचल में सिर्फ 60 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती थी।
वहीं, ठाकुर ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ किए जाएंगे. नतीजतन, सरकार को अब राजस्व में 30 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
हालांकि इस घोषणा को आगामी चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में भी आने वाले दिनों में चुनाव होने हैं और जानकारों का मानना है कि बीजेपी ने वोटरों को जिताने के लिए आपकी नीति अपनाई है.
हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया है. चंबा में आयोजित हिमाचल दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम ने बड़ी घोषणाएं की हैं. यूं कहे कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की एंट्री और असर को देखते हुए सीएम ने यह ऐलान किए हैं.