किरण राव से तलाक के बाद आमिर खान तीसरी बार करेंगे निकाह सदमे में था पूरा बॉलीवुड

इस साल अगस्त में जब आमिर खान ने अपनी दूसरी बीवी किरण राव से तालाक लेने की घोषणा की थी तो पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था क्यूंकि वो दोनो एक साथ बिल्कुल परफेक्ट कपल के रूप में नजर आते हैं। दोनों ने दिसंबर 2005 में शादी कर ली थी। किरण खुद एक फिल्म निर्माता हैं और आमिर कि दूसरी पत्नी है , उनका एक बेटा आजाद भी है। आपको बता दें कि आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता है जिससे उनके दो बच्चे इरा और जुनैद हैं। लेकिन अब ये रिलेशनशिप पुराना हो गया है।

Aamir Khan Divorce: तलाक के ऐलान के बाद आमिर खान-किरण का वीडियो वायरल,  बोले- हम एक ही परिवार - aamir khan says he and kiran rao are happy and  still a family
amir khan

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब शादियों का सीजन चल रहा है । जिस सीजन में राज कुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी जिंदगी की खूबसूरत शुरुआत कि , कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी भी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हो सकती है । वहीं आमिर खान भी अपनी शादी का ऐलान कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्डा के रिलीज होने के बाद अपनी शादी का ऐलान कर सकते हैं। गॉसिप हो रही है कि अमीर अपने एक को स्टार के साथ तीसरी बार निकाह करेंगे। आमिर और किरण के अचानक हुए तलाक के बाद एक्ट्रेस फातिमा सना शेख जिन्होंने आमिर के साथ दंगल, थग्स ऑफ हिंदुस्तान में काम किया था वो आजकल काफी ट्रॉल की जा रही है। एक अफवाह थी कि सना और आमिर रिलेशनशिप में हैं। सह – कलाकार का नामकरण करने वाला एक लेख हाल ही में वायरल हुआ जिसने इस अफवाहों कि लगी आग में घी डालने का काम कर दिया।

Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में
Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में