7th Pay Commission : हो गया ऐलान! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी इतने हजार की बढ़ोतरी
इन दिनों मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहे है। केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार हर दिन कुछ न कुछ तोहफा दे रही है। अब जब मई का महीना अंजाम की ओर चल पड़ा है ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी कर सकती है, अगर ऐसा होता है तो इसके बाद सैलरी में बंपर इजाफा होना तय मन जा सकता है।
बिजनेस की खबरें यहाँ पढ़े 👈
इन सबके अलावा मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा और बकाया DA एरियर का पैसा भी कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है। अगर ये खबर सच में होती है तो फिर यह साल कर्मचारियों के लिए काफी बेहतरीन साबित होगा और इतनी साडी बढ़ोतरी किसी बूस्टर डोज से कम साबित नहीं होगा।
वही ये बात भी साफ है की इस बाबत अभी तक मोदी सरकार की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक तौर पर तो ऐसा कोई घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन मीडिया में आ रही खबरों में दावे के साथ इस खबर को दिखाया जा रहा है। दूसरी ओर केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में भी इजाफा करने वाली है,
ऐसा होने के बाद बेसिक सैलरी में भी इजाफा होगा। वर्तमान में फिटमेंट फैक्टर 2.60 गुना है जिसे अनुमानतः बढ़ाकर 3 गुना किया जा सकता है। ऐसा होने के बाद न्यूनतम बेसिक सैलरी में 8,000 रुपये का इजाफा तय है।