23 बार 50 से कम स्कोर पर सिमट चुकी हैं टीमें
143 साल के टेस्ट इतिहास में यह 23वां मौका है जब कोई टीम 50 से कम के स्कोर पर आउट हुई है. दक्षिण अफ्रीका की टीम सबसे अधिक 7 बार 50 से कम रन पर आउट हुई है. भारत दूसरी बार बतौर टीम 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 4-4 बार 50 से कम के स्कोर पर सिमट चुके हैं. इंग्लैंड दो बार और पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, आयरलैंड एक-एक बार 50 से कम रन पर आउट हो चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट के सबसे कम स्कोरन्यूजीलैंड की टीम 1955 में इंगलैंड के खिलाफ महज 26 रन पर सिमट गई थी, जो कि टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर है. साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ 2 बार 30 रनों पर सिमटी. साउथ अफ्रीकी टीम 35, 36 के स्कोर पर भी ऑल आउट हो चुकी है. भारतीय टीम को 36 रनों पर निपटाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 1902 में खुद 36 रनों पर ढेर हो चुकी है पिछले साल आयरलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 38 रनों पर ढेर हो गई थी.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में टीम इंडिया 7वें नंबर पर जरूर है लेकिन वो इस सदी की पहली टीम है जो इतने कम स्कोर पर ऑल आउट हुई है. क्रिकेट इतिहास में महज दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम के 11 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. सच में टीम इंडिया का ये प्रदर्शन शर्मनाक है और इस मैच का जख्म जल्दी नहीं भरेगा.
This website uses cookies.
Leave a Comment