12 बजे तक की ख़बरें : कृषि कानूनों की वापसी पर आज कांग्रेस मनाएगी ‘किसान विजय दिवस’,अमेरिका की राष्ट्रपति बनेंगी कमला हैरिस,…
1. पीएम द्वारा कृषि कानूनों की वापसी पर आज कांग्रेस की ‘किसान विजय दिवस’, निकालेगी कैंडल मार्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के निर्णय के बाद अब आज कांंग्रेस देश भर में ‘किसान विजय दिवस’मनाएगी।साथ ही, कैंडल मार्च भी निकालेगी।
2. अमेरिका की राष्ट्रपति बनेंगी कमला हैरिस, पर क्यों जो बाइडेन ट्रांसफर कर रहे हैं अपनी पावर

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने पद की पावर आने वाले कुछ दिनों के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को देने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जो बाइडेन कॉलोनोस्कोपी के लिए एनिस्थिसिया लेने वाले हैं जिसके चलते वो अपनी पद की पावर कुछ समय के लिए कमला हैरिस को सौंपगे।
3. दुबई से चल रहा था चोरी का रैकेट, 21 Luxury Cars के साथ चार गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने लग्जरी कार चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह से पुलिस ने 21 शानदार कारें बरामद की है।
4. IRCTC का रेलवे को आदेश, ट्रेन में फिर से यात्रियों को गर्म पका हुआ खाना देने को कहा

ट्रेन में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन में ही पका हुआ गर्म खाना अब IRCTC के आदेश के बाद मिलेगा।
5. कोविड डेल्टा संस्करण का नया उप-वंश श्रीलंका में मिला…
Covid के वायरस अलग-अलग तरीकों से म्यूटेट हो रहा है और अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग तरीके से फैल रहा है। अब इसका डेल्टा संस्करण का नया उप-वंश श्रीलंका में मिला है।
6. बिग बॉस में बर्थडे पर नेहा हुई इमोशनल, वहीं Pratik Sehajpal, Nishant Bhat और Neha Bhasin में हुई भयंकर लड़ाई…

बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में भयंकर बवाल मचा हुआ है। नेहा भसिन, निशांत भट और प्रतीक सहजपाल में खूब झगड़ा हुआ है।
7. दूसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 17.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर मैच को जीत लिया।