PNB पर 1.8 करोड़ और ICICI पर लगा 30 लाख का जुर्माना, RBI ने बताई वजह

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि नियमों का अनुपालन ना करने की वजह से पंजाब नेशनल बैंक(PNB) पर 1.8 करोड़ वहीं आइसीआईसीआई(ICICI) बैंक पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि पीएनबी (PNB) के निगरानी मूल्यांकन को लेकर जांच परताल की गई थी। जांच 31 मार्च 2019 को वित्तीय स्थिति के संदर्भ में कि गई थी।

विभिन्न दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद आरबीआइ को पर लगा कि पीएनबी के गिरवी रखे शेयर के संदर्भ में आरबीआई के नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है।

RBI ने लगाया पंजाब नेशनल बैंक और ICICI बैंक पर भारी जुर्माना, जानिए क्या है  वजह| Zee Business Hindi
RBI

वहीं बात करें आईसीआईसीआई बैंक कि तो आरबीआइ ने जांच में पाया कि बचत खातों में न्यूनतम राशी ना रखने पर कोई शुल्क नहीं लगाया जा रहा है जो नियम के विरूद्ध है।

Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में
Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में