‘सकरात्मक रवैया नहीं अपनाया तो होगा क्लीन स्वीप’
गावस्कर ने कहा कि अगर भारत सकारात्मक रवैया नहीं अपनाता है तो टीम को 0-4 से हार का सामना करना पड़ सकता है. इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘भारत को विश्वास रखना होगा कि वे टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों में वापसी कर सकते हैं. अगर भारत सकारात्मक रवैया नहीं अपनाता है तो श्रृंखला 0-4 से गंवा सकता है. लेकिन अगर वे सकारात्मक रवैया अपना सकते हैं तो क्यों नहीं अपनाएं. ऐसा हो सकता है (वापसी).’ उन्होंने कहा, ‘भारत को मेलबर्न टेस्ट में अच्छी शुरुआत करनी चाहिए, यह उनके लिए जरूरी है कि वे काफी सकारात्मकता के साथ मैदान पर उतरें. आस्ट्रेलिया का कमजोर पक्ष उसकी बल्लेबाजी है.’
Ind vs Aus: पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म को जारी देखना चाहते हैं बर्न्स, कहा- नहीं दूंगा कोई सलाहगावस्कर का मानना है कि पहले टेस्ट में भारतीय पारी के 36 रन पर सिमटने के बाद प्रशंसकों के बीच नराजगी स्वाभाविक है. गावस्कर को साथ ही मलाल है कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में काफी कैच छोड़े जिससे टीम सिर्फ 53 रन की बढ़त हासिल कर पाई. उन्होंने कहा, ‘अगर हम कैच लपक लेते और सही जगह पर क्षेत्ररक्षक खड़े करते तो शायद कोई समस्या नहीं होती, टिम पेन और मार्नस लाबुशेन जल्दी आउट हो जाते.’ गावस्कर ने कहा, ‘हम 120 रन की बढ़त हासिल कर सकते थे. आस्ट्रेलिया इन टपकाए गए कैचों के कारण वापसी करने में सफल रहा और भारत की बढ़त को 50 रन तक सीमित कर दिया.’
This website uses cookies.
Leave a Comment