इस फिल्म के लिए आयुष ने अपनी गजब की बॉडी बनाई है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. बता दें, आयुष शर्मा इस फिल्म में एक गेंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं. शुरुआत में खबरें थीं कि अविका गौर इस फिल्म में आयुष शर्मा के अपोजिट नजर आने वाली हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस फिल्म में एक्ट्रेस सई मांझरेकर (Saiee Manjrekar) और महिमा मकवाना (Mahima Makwana) नजर आने वाली हैं और अविका अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है.
सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर ‘अंतिम’ मराठी फिल्म ‘मोलषी पेटर्न’ का हिंदी वर्जन है. इस फिल्म का निर्देशक महेश मांझरेकर करेंगे.
This website uses cookies.
Leave a Comment