सना खान ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में बताया है कि अनस से उनकी पहली मुलाकात आखिर कहां हुई थी. सना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- ‘हम दोनों पहली बार Mecca में मिले थे. वो बहुत कम देर की मुलाकात थी क्योंकि मुझे उसी दिन वापस आना था. 2018 के आखिर में मेरी उनसे एक बार फिर बात हुई, मुझे उनसे कुछ धार्मिक सवाल करने थे. इसके बाद हम 2020 में फिर से जुड़े’.
उन्होंने कहा- ‘इसी साल की शुरुआत में ही मेरा ब्रेकअप हुआ था, इसलिए लोगों को लगता है कि शादी का फैसला इससे जुड़ा है. आप rebound पर अफेयर कर सकते हो, शादी नहीं करोगे’. सना का कहना है कि ‘अनस से शादी का फैसला रातों-रात नहीं किया है, मैंने सालों तक अपनी जिंदगी में ऐसे व्यक्ति के लिए प्रार्थना की है. मुझे उसके बारे में सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वो शरी है और उनमें हया है वो जजमेंटल नहीं है’.
वहीं सना ने फैमिली प्लानिंग पर भी खुलकर बातें की हैं. उनका कहना है कि वो आने वाले समय में एक जिम्मेदार मां बनाना चाहती हैं. उनका मानना है कि बच्चों को सरनेम के साथ-साथ माता-पिता का बर्ताव भी मिलता है. सना ने कहा कि ‘मेरे पति चाहते हैं कि मैं पूरा समय लूं. लेकिन मैं निश्चित रूप से जल्द ही मां बनना चाहती हूं’
This website uses cookies.
Leave a Comment