जडेजा को पीटना चाहते थे रोहित
तभी रोहित ने कहा कि जडेजा के साथ कहीं नहीं जाना चाहिए. वो बहुत क्रेजी हैं. रोहित ने कहा कि जब चीता खाना खा रहे थे, तब उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए, मगर जडेजा ने वहां अजीब शोर मचाना शुरू किया और उसे बुलाने लगे.यह भी पढ़ें:
IND VS AUS: एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद आर अश्विन को मिली बड़ी ‘खुशखबरी’
Ind vs Aus: पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म को जारी देखना चाहते हैं बर्न्स, कहा- नहीं दूंगा कोई सलाह
रोहित ने कहा कि इस वजह से चीता उनकी तरफ घूम गया और देखने लगा. सलामी बल्लेबाज ने बताया कि उन्होंने जडेजा को मना करते हुए कहा था कि भाई ये क्या कर रहे हो, हम लोग जंगल में हैं और उन्हें पता चला तो हमें दो मिनट में ही उठाकर ले जाएंगे. रोहित ने कहा कि उस पल, सिर्फ वही जानते हैं कि उन पर क्या गुजर रही थी. उन्होंने गुस्से में जडेजा की तरफ देखा और लगा कि उन्हें पीट दें.
This website uses cookies.
Leave a Comment