रेमो डीसूजा (Photo Credit- @remodsouza/Instagram)
मुंबई. बॉलीवुड के कोरियॉग्रफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) को कोकिलाबेन अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. रेमो डिसूजा पत्नी लिजेल के साथ शुक्रवार की दोपहर को अपने घर पहुंच गए. बीते शुक्रवार को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
रेमो डिसूजा के हार्ट की सर्जरी की गई है. सर्जरी करके ब्लॉकेज को निकाल दिया गया है. उनकी बीवी लिजेल हॉस्पिटल में लगातार उनकी देखभाल करती रहीं. डिसूजा को पहले आईसीयू में रखा गया था लेकिन इसके बाद उन्हें दूसरे रूम में शिफ्ट कर दिया गया था.
Leave a Comment