टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीए में युवा पीढ़ी के टेस्ट क्रिकेटरों को तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि भारत की अगली दो टेस्ट सीरीज के लिए एक युवा को शामिल किया जा सकता है. ऋषभ पंत और शुभमन गिल काफी भारी पड़ रहे हैं. ऋषभ पंत को पिछले साल भी कई मौके दिए गए, लेकिन उन्होंने निराश ही किया. हालांकि, उन्हें अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में एक और मौका दिया जा सकता है.
India vs Australia: पूर्व चीफ सेलेक्टर ने कहा, हनुमा विहारी को प्रमोट करे टीम इंडिया, ऋषभ पंत के बारे में कही ये बात
सूत्र के मुताबिक, कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को भारत रवाना होने से पहले टीम से बात की और बाकी बची हुई सीरीज के लिए खिलाड़ियों को मोटिवेट किया. इसके साथ ही सूत्र के मुताबिक, बेंगलुरु में एनसीए अकादमी में बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को तैयार किया जा रहा है, बतौर बैकअप ओपनर के लिए. राहुल द्रविड़ एनसीए के प्रमुख हैं. ऐसे में उनकी देखरेख में युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 में एरॉन फिंच के साथ नियमित ओपनर पार्थिव पटेल की जगह देवदत्त पडीक्कल को चुना था. देवदत्त ने आरसीबी की उम्मीदों को पूरा किया. वह आरसीबी के मजबूत स्तंभ बनकर उभरे. पडीक्कल ने 15 मैचों में 31.53 की औसत और 124.80 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े. आईपीएल में उनके परफॉर्मेंस के बाद उनसे कई उम्मीदें जुड़ गई हैं.
दिलीप वेंगसरकर ने दी BCCI को सलाह, राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पहली पारी में लीड लेने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया मात्र 36 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद उसे डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की इस हार के बाद बल्लेबाजों को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी भारत के बैटिंग लाइनअप को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
This website uses cookies.
Leave a Comment