कोहली इसके अलावा टीम के हर एक सदस्य से साथ एक एक सेशन भी करेंगे. इस पूरी मीटिंग का मतलब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम का उत्साह बढ़ाना है, ताकि पूरी सीरीज में टीम बेहतर प्रदर्शन कर सके. इनसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा कि हम बुरी तरह से एक मुकाबला हार चुके हैं, मगर अभी भी तीन मैच बचे हुए हैं. विराट सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से टीम के सदस्य का उत्साह बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें:
दिलीप वेंगसरकर ने दी BCCI को सलाह, राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएराहुल द्रविड़ तैयार कर रहे हैं बाएं हाथ का ओपनर, जल्द हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री
वॉट्सएप के जरिए टीम से जुड़े रहेंगे कोहली
बात अजिंक्य रहाणे की बात करें तो वह टेस्ट में दो बार टीम की कप्तानी कर चुके हैं. एक बार घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक बार अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे ने टीम इंडिया की कप्तानी की है. मगर इस समय स्थिति बिल्कुल अलग है. रिपोर्ट के अनुसार कोहली टीम के हर एक सदस्य से व्यक्तिगत रूप से बात करेंगे और उनके रोल और जिम्मेदारियों पर बात करेंगे. सूत्र के अनुसार ब्रेक के दौरान भी कोहली वॉट्सएप के जरिए पूरी टीम से जुड़े रहेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा.
This website uses cookies.
Leave a Comment