रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन
रेलवे की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 18 से 20 दिसंबर के बीच 4 ट्रेनें कैंसिल को किया गया है. वहीं, 7 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल कर दी गई हैं. आपको बता दें जिन यात्रियों ने पहले से टिकट रिजर्व करवा रखे होंगे, उन्हें किराया रिफंड किया जाएगा.
ये ट्रेनें हुई कैंसिल1 डिब्रुगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस (05211) स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को रद्द रहेगी.
2 अमृतसर डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को रद्द रहेगी.
3 सैलदाह अमृतसर एक्सप्रेस (02379) स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को रद्द रहेगी.
4 अमृतसर सैलदाह एक्सप्रेस (02380) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें : अब आधार कार्ड से मिनटों में बनेगा PAN Card, जानिए Step by step पूरा प्रोसेस
इन ट्रेनों को किया गया आंशिक रूप से रद्द
1 02715 नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को नई दिल्ली में ही टर्मिनेट हो जाएगी.
2 02716 अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 20 दिसंबर को नई दिल्ली से ही शुरू होगी.
3 02925 बैंड्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को चंडीगढ़ में ही टर्मिनेट हो जाएगी.
4 02926 अमृतसर बैंड्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को चंडीगढ़ से ही शुरू होगी.
5 08237 कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को अंबाला में ही टर्मिनेट हो जाएगी.
6 08238 अमृतसर कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी.
7 04652 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को अंबाला से शुरू होगी और अंबाला अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें : केंद्र सरकार का सीनियर सिटिजंस को तोहफा! 50 फीसदी डिस्काउंट पर मिलेगा Air India की फ्लाइट का टिकट
इन ट्रेनों के कर दिए गए रूट डायवर्ट
1 02903 मुंबई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 दिसंबर को ये ट्रेन बीस तरनतारन अमृतसर होते हुए गुजरेगी.
2 02904 अमृतसर मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को अमृतसर तरनतारन बीस होते हुए गुजरेगी.
3 04649/73 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 दिसंबर को बीस तरनतारन अमृतसर होते हुए गुजरेगी.
4 04650/74 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को अमृतसर तरनतारन बीस होते हुए गुजरेगी.
This website uses cookies.
Leave a Comment