सोशल मीडिया पर जाफर देते हैं मजेदार रिप्लाई
वीरेंद्र सहवाग के अलावा वसीफ जाफर भी सोशल मीडिया पर ज्यादा गंभीर होने की कोशिश नहीं करते. जाफर ट्रोल्स की बोलती बंद अपने अंदाज में करते है. एडिलेड टेस्ट में दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन विकेट के पीछे टिम पेन को कैच दे बैठे. ये सभी बल्लेबाज एक ही तरीके से आउट हुए. इन बल्लेबाजों के आउट होने की एक तस्वीर को लेकर एक ट्विटर यूजर ने जाफर को टैग करके पूछा, ‘वसीम जाफर सर इस तस्वीर को देखकर आपको क्या परेशान करता है.’ वसीफ जाफर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि ‘अनचैक्ड मैसेज बॉक्स.’ दरअसल यूजर ने अपने टीवी का स्क्रीनशॉट काटकर जाफर को टैग किया था जिसमें टीवी के ऊपर अनचैक्ड मैसेज बॉक्स का डिब्बा बना आ रहा था. जाफर के इस जवाब ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें:हार से भड़के शोएब अख्तर, कहा-पाकिस्तानी टीम में क्लब स्तर के बच्चों से भी कम अक्ल
IND VS AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलेंगे केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत, ये खिलाड़ी होंगे बाहर!
पृथ्वी शॉ को किया सपोर्ट
एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में बोल्ड होने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का वसीफ जाफर ने सपोर्ट किया है. उन्होंने पृथ्वी शॉ को टैग करते हुए लिखा, ‘एक लंबी सांस लो. यह सिर्फ एक खराब गेम था, खराब जिंदगी नहीं.’
This website uses cookies.
Leave a Comment