नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस छोड़कर शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अगुवाई में बीजेपी (BJP) ज्वॉइन करने के बाद सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुवाई वाली बंगाल सरकार पर निशाना साधा. अधिकारी ने कहा कि बंगाल की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई है और अगर डूबते हुए बंगाल को बचाना है, तो इस राज्य की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपनी होगी. हाल ही में सुवेंदु अधिकारी ने पहले बंगाल सरकार से इस्तीफा दिया फिर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पश्चिमी मिदनापुर से सटे इलाकों को सुवेंदु अधिकारी का गढ़ कहा जाता है और पिछले कुछ महीनों से सुवेंदु के तृणमूल कांग्रेस से नाराजगी की खबरें लगातार आ रही थीं.
This website uses cookies.
Leave a Comment