Oppo A15s को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 11,490 रुपये रखी गई है. अगर आप इस फोन को रिटेल स्टोर से खरीदते हैं तो कुछ बैंकों के साथ 5% का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा ग्राहक जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस स्कीम का भी लाभ ले सकेंगे.
वहीं, अमेज़न पर ग्राहकों को HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा. साथ ही ग्राहक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का फायदा भी पा सकते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि ऑफर्स सिर्फ 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक के लिए ही वैलिड हैं. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स…
ओप्पो A15s में 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसपर सेल्फी कैमरा के लिए नॉच दी गई है. फोन में 4 जीबी की रैम, 64 जीबी की स्टोरेज और मीडियाटेक हेलिओ P35 प्रोसेसर मिलता है. ये फोन एंड्रॉएड 10 पर बेस्ड कलरOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसे डायनैमिक ब्लैक, फैंसी वाइट और रेम्बो सिल्वर वाले तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.दमदार कैमरे से लैस है Oppo A15s
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन के कैमरे में नाइट मोड, टाइम लैप्स, स्लो-मोशन और AI-बेस्ड ब्यूटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. पावर के लिए इस फोन में 4230mAh बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें Wifi, ब्लूटूथ, जीपीएस, और बहुत कुछ शामिल हैं.
This website uses cookies.
Leave a Comment