बल्ले से भी छा गए बुमराह
बुमराह (Jasprit Bumrah) जब नाइट वॉचमैन के तौर पर एडिलेड में उतरे तो कई लोगों ने टीम इंडिया के इस फैसले पर सवाल खड़े किये. क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी अश्विन को बतौर नाइट वॉचमैन बल्लेबाजी कराने की बात कही लेकिन बुमराह ने सभी को गलत साबित कर दिया. बुमराह ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों का बखूबी सामना किया. बुमराह ने बाहर जाती गेंदों को बखूबी छोड़ा और सीधी गेंदों पर जबर्दस्त डिफेंस दिखाया.
बुमराह की बल्लेबाजी देख कई फैंस ने उनकी तकनीक को पृथ्वी शॉ से बेहतर बता दिया, जो एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए. शॉ ने पहली पारी में खाता तक नहीं खोला और दूसरी पारी में वो 4 पर निपट गए. दोनों ही पारियों में शॉ बोल्ड हुए और अब उनका आगे सीरीज में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.IND VS AUS: दूसरी पारी में भी नहीं सुधरे पृथ्वी शॉ, टेस्ट टीम से बोरिया-बिस्तर बंधना तय!
गावस्कर ने किया बुमराह पर दिलचस्प कमेंट
बुमराह के नंबर 3 पर उतरने पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बेहद ही दिलचस्प कमेंट किया. ऑस्ट्रेलियाई चैनल के लिए कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा कि बुमराह 30-40 बाद अपने पोते-पोतियों को बताएंगे कि उन्होंने भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है. वो इसके पीछे की वजह नहीं बताएंगे.’ बता दें जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया था जिसके बाद टीम इंडिया ने उन्हें नाइट वॉचमैन बनाकर उतारा और उसमें वो कामयाब भी रहे.
This website uses cookies.
Leave a Comment