एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर किताब का टाइटल पेज (मुखपृष्ठ) शेयर करते हुए लिखा कि, ‘आज सभी भावी मांओ के लिए ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल’ की घोषणा करने का सबसे अच्छा दिन है. इस किताब में गर्भवती मांओ में सुबह की कमजोरी से लेकर खानपान और सेहत हर चीज के बारे में पढ़ने को मिलेगा. आप इसे जल्दी से जल्दी पढ़ें. इसे जगरनॉट प्रकाशन 2021 में पब्लिश करेंगे.’
40 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि गर्भावस्था एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके दौरान हमें सक्रिय, स्वस्थ और खुश होना चाहिए. इस किताब में मैं आपको बताऊंगी कि मैं अपने गर्भधारण में कैसे रही और आपको वह सारी जानकारी दूंगी जो आपको आपकी गर्भावस्था में खुश रखे. यह विषय मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं एक ऐसी किताब लिखने की उम्मीद करती हूं, जो अन्य महिलाओं की मदद और मार्गदर्शन करेगी.’
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने शुक्रवार को कहा कि अपने बेटे तैमूर के नाम को लेकर विवाद के दौरान वह हद के ज्यादा डर गई थीं. करीना और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने 2016 में अपने पहले बच्चे का नाम तैमूर (Taimur) रखा. नाम सार्वजनिक होने के साथ ही सोशल मीडिया में लोगों ने नाम और उसके मूल पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया था.
पत्रकार बरखा दत्त के साथ ‘वी द वूमन’ के ऑनलाइन सेशन में करीना ने खुल कर बताया था कि उस दौरान उन्होंने अपना वक्त कैसे काटा. एक्ट्रेस ने कहा, ‘उसके नाम को लेकर जो हुआ वह बहुत डरावना था. वह बहुत घृणास्पद था और मैं उसे कभी नहीं भूलूंगी. बतौर इंसान और मां के रूप में मैं बहुत डर गई थी. मैं अपने बच्चे का नाम क्या रखूंगी, मैं उसे क्या कहकर पुकारूंगी, यह पूरी तरह मेरा फैसला है और इससे दूसरे का कोई लेना-देना नहीं है.’
करीना ने अपने प्रसव के तुरंत बाद की एक घटना याद करते हुए बताया कि कैसे एक प्रसिद्ध व्यक्ति अस्पताल में उनसे और उनके बच्चे से मिलने आया और नाम के बारे में सवाल करने लगा. उन्होंने कहा, ‘एक प्रसिद्ध व्यक्ति मुझसे और मेरे बच्चे से मिलने के नाम पर आया और बातचीत के दौरान कहा, क्या हो गया है तुम्हे? तुम अपने बेटे का नाम तैमूर क्यों रख रही हो? मुझे बच्चे को जन्म दिए हुए अभी आठ घंटे भी नहीं हुए थे.’
करीना को यह बात बहुत अजीब लगती है कि लोग ‘इतिहास में सैकड़ों साल पहले जाकर उनकी पसंद पर सवाल उठा रहे हैं.’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘आपको कैसे पता है कि मैने उसका नाम इस तरह से रखा है? हमने अर्थ के आधार पर नाम रखा… जिसका मतलब होता है लोहा, ऐसा व्यक्ति जो मजबूत हो. उसका जो हुआ (इतिहास में) उससे कोई लेना-देना नहीं है.’
This website uses cookies.
Leave a Comment