किसान आंदोलन पर किया कहा था देओल ने?
पिछले दिनों सनी देओल ने ट्वीट कर किसानों से आंदोलन समाप्त करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, ‘मैं पूरी दुनिया से यह अनुरोध करता हूं कि यह हमारे किसानों और सरकार के बीच का मामला है. उनके बीच में ना आएं क्योंकि चर्चा के बाद दोनों जरूर रास्ता निकालेंगे. मैं जानता हूं कि कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वे समस्या खड़ी कर रहे हैं. वे किसानों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उनका अपना एजेंडा है.’
https://twitter.com/iamsunnydeol/status/1339491614507454464?ref_src=twsrc%5Etfw
ये भी पढ़ें:- अमित शाह का बंगाल दौरा- किसान के घर भोजन कर देशभर में संदेश देने की कोशिश
ट्रोल हुए थे सनी देओल
ट्विटर पर लोगों ने सनी देओल को उनके इस बयान पर ट्रोल भी कर दिया था. सनी को ट्रोल करने की वजह थी उनका सरकार और किसानों को लेकर स्टैंड. सनी देओल ने अपने बयान में कहा था कि वो सरकार और किसान दोनों के साथ हैं. ऐसे में लोगों का ये कहना है कि उनकी इस बात से स्पष्ट ही नहीं हैं कि वो किसकी तरफ हैं. इसी बात को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
This website uses cookies.
Leave a Comment