91 वर्षीय शेख सबाह अल अहमद अल सबाह (Al-Ahm) के निधन के बाद उन्हें वली अहद (क्राउन प्रिंस) के पद का शीर्ष दावेदार माना जा रहा था.
दुबई. कुवैत के दिवंगत अमीर के सबसे बड़े पुत्र शेख नासिर सबाह अल सबाह (Sheikh Nasir Sabah Al Sabah) का रविवार को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. यह जानकारी देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने दी. शेख नासिर ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान विभिन्न सरकारी पद संभाले, जिसमें रक्षा मंत्री और उप प्रधानमंत्री का पद भी शामिल था. पिछले सितम्बर में उनके पिता 91 वर्षीय शेख सबाह अल अहमद अल सबाह (Sheikh Sabah Al Ahmad Al Sabah) के निधन के बाद उन्हें वली अहद (क्राउन प्रिंस) के पद का शीर्ष दावेदार माना जा रहा था.
वह तेल से संपन्न इस खाड़ी देश में एक प्रभावशाली सुधारक के तौर पर उभरे थे. शेख नासिर को उनकी महत्वाकांक्षी विशाल परियोजनाओं और भ्रष्टाचार निरोधी प्रयासों के लिये काफी समर्थन मिल रहा था, लेकिन उनकी जगह उनके चाचा शेख मिशल अल अहमद अल जाबिर अल सबाह को तरजीह दी गई.
सरकारी समाचार एजेंसी केयूएनए ने यह नहीं बताया कि शेख नासिर की मृत्यु कैसे हुई, लेकिन दो वर्ष पहले उनके फेफड़े से ट्यूमर निकाले जाने के बाद उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था.
Leave a Comment