कोहली ने लपका शानदार कैच
मैच के 41वें ओवर में आर अश्विन गेंदबाजी करने आए. उनके सामने पहला टेस्ट मैच खेल रहे कैमरन ग्रीन थे. ग्रीन ने अश्विन की गेंद को मिडविकेट पर पुल किया जहां कोहली ने शानदार छलांग लगाते हुए कैच लपका. ग्रीन सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने.
भारतीय पारी 244 रनों पर सिमटीइससे पहले भारतीय पारी आज सुबह सिर्फ 244 रनों पर सिमट गई. मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर चार और पैट कमिंस ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए. भारत के आखिरी चार बल्लेबाज कल के स्कोर में 11 रन जोड़कर ही आउट हो गए. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर छह विकेट खोकर 233 रन बनाए थे. भारत ने आखिरी सात विकेट 56 रन के भीतर गंवा दिए.
IND VS AUS: टेस्ट सीरीज क्या खाक जीतेंगे, पहले कैच पकड़ना सीखें टीम इंडिया के खिलाड़ी!
एक समय टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 188 रन बना लिए थे. लेकिन कप्तान विराट कोहली के रन आउट होते ही भारतीय पारी ढह गई. कप्तान कोहली अजिंक्य रहाणे के एक रन लेने के गलत फैसले पर पैवेलियन लौटे. आज सुबह रविचंद्रन अश्विन (15) को पहले ही ओवर में कमिंस ने आउट किया. वहीं साहा (9) भी स्टार्क को अपना विकेट दे बैठे. उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक चौका लगाया लेकिन जल्द ही पैवेलियन लौट गए.
This website uses cookies.
Leave a Comment