कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भाई अक्षत की शादी हाल ही में ऋतु से हुईं. ऋतु पेशे से डॉक्टर हैं, लेकिन कंगना का कहना है कि वह जमीन से जुड़ी हुई हैं. शादी के बाद उन्होंने घर में हाथ बंटाना शुरू कर दिया है. इसी के चलते कंगना ने अपनी भाभी की एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर बताया है कि कैसे वह सर्दी के मौसम में मक्के की रोटी बनाने की कोशिश कर रही हैं.
कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे मेरी नई नवेली भाभी की ये प्यारी सी वीडियो अभी मिली है. वो मक्की की रोटी बनाने की कोशिश कर रही है. वह पेशे से डॉक्टर हैं, बहुत सफल स्वतंत्र महिला हैं लेकिन फिर भी जमीन से जुड़ी हुई हैं. इस वीडियो में वह मुझे मेरी मां की याद दिला रही हैं जब वह जवान हुआ करती थीं. मेरी आंखों से खुशी के आंसू निकल आए.’
आपको बता दें कि कंगना के भाई की शादी इसी साल नवंबर माह में हुई थी. शादी की तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी. कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी दिवंगत जयललिता पर आधारित है. फिल्म में दिवंगत नेता के सिल्वर स्क्रीन से राजनीति तक के सफर को दिखाया जाएगा. ये ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित है और इसमें अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधु और भाग्यश्री भी हैं.
This website uses cookies.
Leave a Comment