बता दें कि अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया. अर्जुन की लिव इन पार्टनर गेब्रिएला के भाई के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिली थीं. ये दोनों ही चीजें नारकोटिक्स की तरफ से बैन हैं. गेब्रिएला के भाई का कनेक्शन ओमेगा गोडविन नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था.
बॉलीवुड में ड्रग्स ट्रेल का ये पूरा मामला सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच से शुरू हुआ था. इस मामले की जांच पहले CBI और ED कर रहे थे. जांच में जब ड्रग्स को लेकर कुछ चैट सामने आईं तब इस मामले में NCB की एंट्री हुई थी. केस में NCB की एंट्री होने के बाद एक्शन काफी तेजी से बढ़ा और सबसे पहले NCB ने ही रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था.
This website uses cookies.
Leave a Comment