इन 6 हाईस्पीड रेल कॉरिडोर की डीपीआर पर चल रह है काम
रेल मंत्रालय की ओर से हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह इस वक्त 5 हाईस्पीड रेल कॉरिडोर पर काम कर रहा है. यहां हाईस्पीड रेल कॉरिडोर बनाए जा सकते हैं या नहीं इसकी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. रेल कॉरिडोर की डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दी गई है. गौरतलब है कि मुम्बई-अहमदाबाद के बीच बन रहे हाई स्पीड रेल कॉरिडोर को बनाने का काम भी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ही कर रही है.
यह भी पढ़ें: कमाई करने का एक और अच्छा मौका, ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन लिए हुआ ओपन, लगाएं पैसायह हैं वो 5 हाई स्पीड रेल कॉरिडोर
>> दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886)
>> मुंबई-नासिक-नागपुर (753)
>> मुंबई-पुणे-अहमदाबाद (711)
>> चेन्नई-बैंगलोर-मैसूर (435)
>> दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर (459)
रेल मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि नए रेल कॉरिडोर का बनना इस पर भी निर्भर करता है कि उस जगह पर यात्री मांग, बाजार संभावना सहित अन्य संभावना क्या हैं.
मुंबई-अहमदाबाद रेल कॉरिडोर का यह चल रहा है काम
कुछ दिन पहले ही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट की कुल लागत 1.08 लाख करोड़ रुपये है. जिसमे से एक साल पहले तक दिसम्बर 2019 तक 6247 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. जबकि यह प्रोजेक्ट साल 2023 तक पूरा होना है. मुम्बई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली यह बुलेट ट्रेन कुल 508 किमी की दूरी को तय करेगी. इस दूरी को तय करने और यात्रियों की सुविधा के लिए 24 ट्रेन चलाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में फिर महंगा हुआ अंडा, तोड़ा 3 सालों का रिकॉर्ड, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
इसके बीच में आने वाले 1.17 लाख पेड़ों को काटा और हटाया जाएगा. 178 पेड़ ऐसे भी होंगे जिन्हें दूसरी जगह से हटाया जाएगा. बुलेट ट्रेन के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 297 गांवों की कुछ ज़मीन ली जाएगी. जिसमे से 281 गांवों के बीच से ज़मीन की नापतौल हो चुकी है. वहीं 715 हेक्टेयर ज़मीन का अधिग्रहण भी हो चुका है.
This website uses cookies.
Leave a Comment