2001 में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया को आज 19 साल पूरे हो गए. ये फिल्म एक तमिल फिल्म वीरालुक्केठा वीक्कम की हिंदी रीमेक थी. फिल्म में गोविंद, जॉनी लीवर, चंद्रचूर, तबू, जूही चावला जैसे कई बड़े सेलेब्स थे. फिल्म बड़े पर्दे पर हिट रही थी. इसके अलावा इसे टीवी पर भी बहुत पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी मध्यम वर्ग के तीन परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें तीनों पति अपनी पत्नियों की इज्जत नहीं करते, साथ ही अपनी आमदनी से ज्यादा खर्चा करते हैं. इस बीच वो कई तरह की समस्याओं में फंसते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म से जुड़े ये 10 सेलेब्स 19 साल बाद कैसे दिखने लगे हैं और आज क्या कर रहे हैं.
This website uses cookies.
Leave a Comment